Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा कैसे करें, भोग क्या लगाएं |

2023-10-17 18

शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन मां के कूष्मांडा स्वरूप की पूजा अर्चना की जाती है और उन्हें सौरमंडल की अधिष्ठात्री देवी भी कहा जाता है. माना जाता है कि मां के कुष्मांडा रूप की पूजा अर्चना करने से सभी प्रकार के दुखों का नाश होता है, तो चलिए बताते हैं कि नवरात्रि के चौथे दिन कैसे कूष्मांडा देवी की पूजा. उनका मंत्र क्या है और भोग के रूप में उन्हें क्या चढ़ाना चाहिए.

On the fourth day of Shardiya Navratri, Kushmanda form of Maa is worshiped and she is also called the presiding deity of the solar system. It is believed that worshiping the Kushmanda form of Maa Goddess destroys all kinds of sorrows, so let us tell you how to worship Kushmanda Devi on the fourth day of Navratri. What is their mantra and what should be offered to them as bhog.

#MaaKushmanda #shardiyaNavratri2023
~HT.178~ED.118~PR.114~